मेराज अहमद/ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच।डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने बौंडी कस्बा स्थित संस्कृति पाठशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हाथों में संविधान लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर, गौतम बुद्ध आदि की झांकियां बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। डॉ. आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा रथ पर शोभायमान थी।डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोग बौंडी कस्बे से निकल कर बंधा मोड़, साईं गांव, परसपुर,रायपुर,नौशहरा,मैला सरैया,खैरा बाजार,गोसाईगंज,केशवापुर,आलादादपुर, मरौचा-बौंडी मार्ग से बहराइच-लखनऊ मार्ग होते हुए जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर पार्क पर पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गई। बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के नाम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।मरौचा बौंडी मार्ग स्थित अराई मोड़ पर शोभायात्रा का गांव निवासी मुन्ना लाल गौतम ने स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों को जलपान व प्रसाद वितरित किया।इस मौके पर पप्पू गौतम, विकास कुमार समेत सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।
