तसमिया ने अपने क्लास में किया टाप मौलाना सिराज मदनी व दिलकश सुल्तान पूरी ने दी बधाई

Spread the love

मेराज अहमद ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच/नगर के मोहल्ला सालार गंज स्थित गैलैक्सी इंग्लिश जूनियर हाईस्कूल की कक्षा 3 की क्षात्रा तसमिया ने अपने क्लास में टाप किया है उन्होंने 93% नम्बर लाकर पहला रैंक प्राप्त किया है उन्होंने ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने अध्यापकों को दिया है इस अवसर पर मदरसा सुल्तानुल उलूम मीरपुर कस्बा किसान बाज़ार के पीछे बहराइच के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी व एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव दिलकश सुल्तान पूरी ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *