मेराज अहमद /ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच अखिल भारतीय कबीर मठ,सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू नागौर राजस्थान के सिद्ध पीठ भारत भूषण महंत श्री डॉ.नानक दास जी महाराज और इसरो के वैज्ञानिक रवि जी नामदेव के द्वारा समाजसेविका ,लेखिका शमा परवीन को सम्मानित किया संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर मानवता व परोपकार के लिए समर्पित सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान फरडोद जायल, नागौर द्वारा डॉ आंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान समारोह का आयोजन मातासुख चौराहा, तह.जायल, जिला नागौर में किया गया।कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ.अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्रतिभा रखने वाली लगभग 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें समाज सेवा, साहित्य लेखन कार्य के लिए और अपनी कविताओं से बहराइच उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली लेखिका, शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन को समाजसेवा कार्य और साहित्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान समारोह मे डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान–2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान में दुपट्टा, मैडल, संविधान प्रति, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महंत डॉ.नानक दास महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। उन्होंने सभी पधारे हुए प्रतिभागियों एवं अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। दोनों को सम्मान मिलने पर देशभर के कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ रूपेन्द्र चौहान शिशु रोग विशेषज्ञ डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल एंड हेल्थ जयपुर राजस्थान डॉ प्रतिभा जवड़ा चौहान मनौवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता लेखिका कवियित्री द्वारा जयपुर राजस्थान में लेखिका शमा परवीन को सम्मानित कर राजस्थान की पगड़ी बाधी डॉ. अंबेडकर कीर्ति अवॉर्ड के लिए बधाई एवम शुभकामनाए दी और स्वागत किया अखिल भारतीय कबीर मठ, सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू नागौर राजस्थान के सिद्ध पीठ भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महाराज और इसरो के वैज्ञानिक रवि जी नामदेव, डॉ.प्रतिभा के द्वारा लेखिका, शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर समाजसेविका शमा परवीन को डॉ.कीर्ति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
