होली मिलन सम्मान समारोह हुआ आयोजित, कवियों का हुआ सम्मान

Spread the love

बहराइच। नव एकता भक्ति कार्यक्रम पूजा सेवा समिति के तत्त्वाधान में घरुवा शर्की,सरदपारा, फखरपुर में होली मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकेवल यादव, उपाध्यक्ष सुनील यादव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार ,प्रबंधक अनिल कुमार यादव व्यवस्थापक बृजेश कुमार यादव कार्यक्रम के संरक्षक श्री भूपाल सिंह जी, श्री सरयू प्रसाद यादव जी मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री आनंद कुमार यादव जी व विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी (पूर्व प्रधानाचार्य)जी एवं रितेश वर्मा , ओम प्रकाश गुप्ता, रामनारायण यादव,श्री पेशकार यादव,शिवनारायन वर्मा, फूलचंद यादव सत्यनारायण वर्मा, रामजी यादव अमरेश यादव ,दुर्गा यादव, विनोद यादव, अमरदीप यादव, मयंकर यादव ,सपना उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर कविता पाठ सुना कविता मां देवी जी वंदना से शुरू की गई। कवि श्री संतोष कुमार सिंह संतोष जी अपनी एक रचना नशा मुक्त शिक्षा के बढ़ावा देने पर पढ़ी कवि श्री शिवनाथ शिखर जी होली मिलन पर बहुत ही सुंदर रचना प्रस्तुत की कवित्त्री तमन्ना दिलकश जी ने बहुत ही शानदार शायरी पढ़ी कवि देशराज सिंह आजाद जी ने देशभक्ति गीत पढ़ा कवि तारिक इबरती जी ने सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की तत्पश्चात श्री भूपाल सिंह प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी इंटर कालेज कवियों एवं आए हुए अतिथियों को अंगवत्र भेट देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *