मेराज अहमद/ब्यूरो रिपोर्ट


बहराइच सड़क पर गंदा पानी व कचरे से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है।वहीं, आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं भी गंदगी का सामना करके आना जाना पड़ रहा है प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंडारा बाजार का संपर्क मार्ग में नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से। लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है,राहगीर की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई सामने नहीं आया है। इससे गंडारा बाजार के लोगों में प्रशासन के प्रति काफ़ी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति पिछले कई वर्ष से बनी हुई है।जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास का दावा कर रहे हैं वहीं तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह विकास का गंगा बह रहा है सवाल उठ रहा है कब जागेंगे कुंभकरण की नींद से जिम्मेदार अधिकारी कब मिलेगा बदहाल समस्या से राहगीरों को निजात