ब्रेकिंग न्यूज उमरिया- पाली–अमित दत्ता -पाली स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे मेमू ट्रेन में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी पाली। बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन क्रमांक 68748 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन से अचानक घना धुआं उठने लगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन शहडोल से रवाना होकर घुनघुटी स्टेशन पहुंची, तो वहां थोड़ा धुआं देखा गया। एहतियातन ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक घुनघुटी स्टेशन में रोका गया। इसके बाद ट्रेन बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 11:10 की बजाय 12:21 बजे पहुँची और 12:25 बजे पाली रेलवे स्टेशन से आगे रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन पाली स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर आगे नौरोजाबाद दिशा में पहुँची, अचानक फिर से जोरदार धुआं उठने लगा। अचानक उठे धुएं को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग बोगियों से उतरकर दूर खड़े हो गए। इसी दौरान ट्रेन में सवार यात्री अजय चौधरी निवासी पठारी ने बताया कि वह शहडोल से नौरोजाबाद के लिए यात्रा कर रहा था, तभी उसने देखा कि ट्रेन की एक बोगी के नीचे से तेज़ धुआं उठ रहा है और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोका और रेलवे स्टाफ ने निरीक्षण शुरू किया। आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं है, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग की सामान्य तकनीकी दिक्कत थी। कभी-कभी ब्रेक शू पहियों से चिपक जाते हैं, जिससे पहिए घूमते समय घर्षण पैदा होता है और धुआं उठने लगता है। उन्होंने बताया कि इंजन और कोच दोनों की तकनीकी जांच कराई गई है, स्थिति सामान्य पाई गई और ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना कर दिया गया। रेलवे तकनीकी सूत्रों के अनुसार, ब्रेक बाइंडिंग आमतौर पर तब होती है जब ब्रेक सिलिंडर में हवा का दबाव बराबर नहीं बन पाता या ब्रेक रिलीज वाल्व में रुकावट आ जाती है। इससे ब्रेक लगे रहते हैं और पहिए अत्यधिक गर्म होकर धुआं छोड़ने लगते हैं। स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली कि यह एक तकनीकी खामी मात्र थी, किसी तरह की जनहानि या क्षति नहीं हुई।उमरिया- पाली–अमित दत्ता -पाली स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे मेमू ट्रेन में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
पाली। बिलासपुर से कटनी की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन क्रमांक 68748 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन से अचानक घना धुआं उठने लगा।
जानकारी के अनुसार ट्रेन शहडोल से रवाना होकर घुनघुटी स्टेशन पहुंची, तो वहां थोड़ा धुआं देखा गया। एहतियातन ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक घुनघुटी स्टेशन में रोका गया। इसके बाद ट्रेन बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 11:10 की बजाय 12:21 बजे पहुँची और 12:25 बजे पाली रेलवे स्टेशन से आगे रवाना हुई।
जैसे ही ट्रेन पाली स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर आगे नौरोजाबाद दिशा में पहुँची, अचानक फिर से जोरदार धुआं उठने लगा।
अचानक उठे धुएं को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग बोगियों से उतरकर दूर खड़े हो गए।
इसी दौरान ट्रेन में सवार यात्री अजय चौधरी निवासी पठारी ने बताया कि वह शहडोल से नौरोजाबाद के लिए यात्रा कर रहा था, तभी उसने देखा कि ट्रेन की एक बोगी के नीचे से तेज़ धुआं उठ रहा है और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे।
लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोका और रेलवे स्टाफ ने निरीक्षण शुरू किया।
आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं है, बल्कि ब्रेक बाइंडिंग की सामान्य तकनीकी दिक्कत थी। कभी-कभी ब्रेक शू पहियों से चिपक जाते हैं, जिससे पहिए घूमते समय घर्षण पैदा होता है और धुआं उठने लगता है।
उन्होंने बताया कि इंजन और कोच दोनों की तकनीकी जांच कराई गई है, स्थिति सामान्य पाई गई और ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना कर दिया गया।
रेलवे तकनीकी सूत्रों के अनुसार, ब्रेक बाइंडिंग आमतौर पर तब होती है जब ब्रेक सिलिंडर में हवा का दबाव बराबर नहीं बन पाता या ब्रेक रिलीज वाल्व में रुकावट आ जाती है। इससे ब्रेक लगे रहते हैं और पहिए अत्यधिक गर्म होकर धुआं छोड़ने लगते हैं।
स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली कि यह एक तकनीकी खामी मात्र थी, किसी तरह की जनहानि या क्षति नहीं हुई।





