शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्साह पूर्ण अनुशासन में निकला कंचनपुर मे पथ संचलन

Spread the love

नौरोजाबाद // उमरिया—अमित दत्ता
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम कंचनपुर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवको ने उत्साह पूर्ण अनुशासन मे पथ संचलन निकाला, विजयदशमी एवं संघ के शताब्दी स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पोड़ी के खेर माता मंदिर मे स्वयं सेवकों के एकत्रीकरण के साथ हुई, जहाँ पर स्वयंसेवकों के द्वारा ध्वज को प्रणाम कर शस्त्र पूजा की गईं, तत्पश्चात पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनीराम जी एवं मुख्य वक्ता श्री अजय दास प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख महाकौशल प्रांत के द्वारा स्वयंसेवकों को बौद्धिक कराया गया, अजय दास जी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की हमें आज पंच परिवर्तन को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है हम सभी लोगो को समाज मे फैली कुरीतियां छुआछूत को दूर करना है तथा एक दूसरे से भेदभाव नहीं करना चाहिए, हम सब एक मां की संतान है और हमारा केवल एक ही धर्म है हिन्दू, हमको अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए, और एक दूसरे का साथ देना चाहिए, हमें अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए, हमें पर्यावरण को लेकर भी कार्य करना चाहिए, हम लोगो को भारत मे बनी स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए, अगर हम लोग ऐसा करते तो हमारा देश आर्थिक रूप से काफी सशक्त हो जाएगा, उद्बोधन के पश्चात पथ संचलन ग्राम पोड़ी के खेर माता मंदिर से शुरू होकर ग्राम कंचनपुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः खेर माता मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहाँ पर पथ संचलन का समापन हुआ, पथ संचलन के दौरान ग्राम वासियों के द्वारा जगह जगह पर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ,पथ संचलन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित,थाना प्रभारी नौरोजाबाद बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *