रिपोर्ट एकरार खान
गाजीपुर।बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पालिवार ग्राम सभा में शनिवार रात ग्राम प्रधान बलवंत कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना रात्रि लगभग 10:30 बजे की है, जब प्रधान अपने घर लौट रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था और इसके पीछे गांव के पूर्व प्रधान चंद्रशेखर राम का हाथ बताया जा रहा है, जो कुछ दिन पहले ही एक दुष्कर्म के मामले में जेल से जमानत पर छूटा है। आरोप है कि उसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
राजनीतिक रंजिश का परिणाम?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे प्रधानी चुनाव को लेकर चली आ रही पुरानी राजनीतिक रंजिश प्रमुख कारण मानी जा रही है। गांव में लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था, जो अब हिंसा में बदल गया।
गांव में आक्रोश, परिजनों की गुहार
घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और प्रधान को सुरक्षा देने की मांग की है।
वर्जन
थाना प्रभारी बहरियाबाद दिनेश चंद्र पटेल
बताया कि पुरानी रंजीश को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें पूर्व प्रधान चंद्रशेखर राम का नाम सामने आ रहा है फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है फिर भी पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है जैसे ही तहरीर प्राप्त हो जाएगी उस तरह से आगे कार्रवाई की जाएगी ।

