रिपोर्ट एकरार खान


युवक ने खोली पोल
एआरटीओ कार्यालय फिर सुर्खियों में, एजेंट ने मांगे 6000 रुपये
गाजीपुर। जिले के तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग सेंटर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे एक युवक ने वहां हो रहे गड़बड़झाले की पोल खोल दी। युवक ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में असफल होने के बावजूद एजेंट ने उससे 6000 रुपये की मांग की और कहा कि पैसे देने पर लाइसेंस बनवा दिया जाएगा।
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि ड्राइविंग टेस्ट पास करने से ज़्यादा महत्व पैसे को दिया जा रहा है। उसने बताया कि जैसे ही वह टेस्ट में फेल हुआ, एजेंट ने उसे किनारे ले जाकर “काम हो जाएगा” कहते हुए 6 हज़ार रुपये की मांग कर डाली।
यह कोई पहली बार नहीं है जब तेज सिंह ट्रेनिंग सेंटर और एआरटीओ कार्यालय पर उगाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। इससे पहले भी यहां लाइसेंस बनवाने के नाम पर दलालों की सक्रियता की शिकायतें सामने आती रही हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों का बोलबाला है, और कई बार अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस पूरे सिस्टम के पीछे “वह कौन है” जो इस काले धंधे को संरक्षण दे रहा है?
जनता ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि तेज सिंह ट्रेनिंग सेंटर और एआरटीओ कार्यालय की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।