संवाददाता
विनायक लक्षकार
28/07/2025 को
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र- हित के लिए खड़ी रही है। आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के बाहर रखी ऑनलाइन पंजीकरण संम्बधी ‘अवैध कंप्यूटर कैफे वाले छात्रों से प्रवेश पंजीकरण के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रहे विद्यार्थियो से धांधली जिससे निम्न वर्गीय विद्यार्थीयों पर अधिक बोझ बढ़ रहा है, महाविद्यालय की फीस के अतिरिक्त 250 रु. से 350 रु० सुविधा शुल्क के रूप में वसूली का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण से आमजनमानस तथा विद्यार्थियों के साथ हो रहें, अर्थिक शोषण से कुछ विद्यार्थी बिना प्रवेश पंजीकरण कराएँ शाम को घर मायूस हो कर चले जाते हैं। और अपने भविष्य से लेकर चिंतित रहते हैं। इस मुद्दे को देखते हुए एबीवीपी के जिला सह संयोजक पवन कुशवाहा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी चरखारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि उक्त स्थल से दुकानों को हटाकर संवैधानिक रूप से उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे की भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में पुनर्नावृति न हो सकें? अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। साथ साथ उपजिलाधिकारी के द्वारा मौखिक रूप से आश्वासन दिया है कि आज ही आप सभी की समस्या का निस्तारण कराया जाता है, इस मौके पर कार्यकर्ता मनीष कुमार,अजय राज सिंह, राजेश कुशवाहा पंकज कुशवाहा,मोहित कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव,इन्द्रकुमार पाठशाला संचालक,अनिल कुशवाहा, दिव्यांशु तिवारी, सृजन गुप्ता, विष्णु विश्वकर्मा पीयूष राणा,सहित छात्र मौजूद रहे

