पुलिस ने जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही,,


सण्डीला में कोतवाली शहर के कौशलपुरी निवासी राजीव गुप्ता के संचालन में चल रहा था जुएं का अड्डा,,
पुलिस को मौके से 9 लाख 54 हजार 600 रूपए नगद- कई मोबाइल और एक लग्जरी कार की बरामद,,
गिरफ्तार जुआरी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टे और जुएं का भी करते थे कारोबार,,
जुआ अड्डा संचालक राजीव गुप्ता के साथ रद्धेपुरवा का सत्येंद्र पाल, सुभाषनगर का अनिकेत, अब्दुल पुरवा का मोहम्मद शमीम, संदीप, सूरज व चंदन गिरफ्तार।