गाजीपुर नलकूप परियोजनाओं में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग।

Spread the love

रिपोर्ट -एकरार खान

मुख्यमंत्री को भेजा गया शिकायती पत्र

गाजीपुर। जिले के सिंचाई विभाग की नलकूप खंड प्रथम एवं द्वितीय द्वारा संचालित योजनाओं में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप सामने आया है। अधिशासी अभियंता राहुल अवस्थी पर योजनाओं के क्रियान्वयन में ठेकेदारों को गलत भुगतान कराने और फर्जी तरीके से कार्य दिखाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसको लेकर एक शिकायती पत्र माननीय मुख्यमंत्री को भेजा गया है जिसमें स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है।

उपेंद्र तिवारी के अनुसार, गाजीपुर जिले की योजना संख्याएं 095 (कंटीजेंसी) एवं 2702 (एम एंड आर) के तहत कराए गए कार्यों में अधिशासी अभियंता ने बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि पहले किए गए कार्यों के नाम पर मर्सेस इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और सैसली स्टील इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया, जबकि कार्य किसी और ठेकेदार द्वारा किया गया था।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच न होने पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसी क्रम में शेरपुर भावनकोल ब्लॉक के अंतर्गत 37 नलकूप परियोजनाओं और 22 आधुनिकरण परियोजनाओं में भी घोटाले के आरोप लगाए गए हैं।

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इन सभी परियोजनाओं की जांच स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके और सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके।

यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में नलकूप विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *