उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बागपत में भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के आवास पर पहुंचे और नव दंपति को आशीर्वाद दिया इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजामत किए गए वहीं डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा के उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर विजय प्राप्तकरेगी।


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बागपत में कार्यक्रम के दौरान उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब ‘सटासट टकाटक’ की राजनीति नहीं चलेगी, क्योंकि गठबंधन की सच्चाई उजागर हो गई है और बीजेपी उपचुनाव में जीत हासिल करेगी
इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा गुंडों को संरक्षण देती रही है, लेकिन बीजेपी की सरकार में उनका सफाया हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी परिवार अब कुनबे में सिमट गया है और एयर कंडीशनर वाले कमरे में बैठकर काम करते हैं। दरअसल डिप्टी सीएम बागपत के बीजेपी जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उनके बेटे नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।