बागपत पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक। वेदपाल उपाध्याय के आवास पर नव दंपति को दिया आशीर्वाद

Spread the love

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बागपत में भाजपा जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के आवास पर पहुंचे और नव दंपति को आशीर्वाद दिया इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजामत किए गए वहीं डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा के उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर विजय प्राप्तकरेगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बागपत में कार्यक्रम के दौरान उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब ‘सटासट टकाटक’ की राजनीति नहीं चलेगी, क्योंकि गठबंधन की सच्चाई उजागर हो गई है और बीजेपी उपचुनाव में जीत हासिल करेगी
इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा गुंडों को संरक्षण देती रही है, लेकिन बीजेपी की सरकार में उनका सफाया हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी परिवार अब कुनबे में सिमट गया है और एयर कंडीशनर वाले कमरे में बैठकर काम करते हैं। दरअसल डिप्टी सीएम बागपत के बीजेपी जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उनके बेटे नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *