आंखों में धूल झोंककर अवैध खनन कर रहे खनन माफियानदी की जलधारा से खिलवाड़ कर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Spread the love

रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। जनपद की सदर तहसील में ललपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ग्राम सहुरापुर में खंड सख्या 18/3 में हो रहे अवैध खनन का मामला सामने आया है। जिसमें खनन नियमावली तथा एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर खनन माफिया अवैध पोकलैंड मशीनों द्वारा नदी के बीच से मौरंग निकालने का कार्य खुलेआम कर रहे हैं।
खनन माफियाओं के द्वारा पर्यावरण को भारी क्षति के साथ ही नदियों के जल स्तर के साथ खिलवाड़ करने के काम को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने स्पष्ट रूप से सभी पट्टा धारकों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी दशा में जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अवैध खनन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भी खनन माफियाओं के द्वारा खुलेआम अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है और नदियों से नियमों के विपरीत नदी की जलधारा के साथ खिलवाड़ करते हुए भारी भरकम पोकलैंड मशीनों के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं खनन माफिया नाबालिक चालकों की जान जोखिम में डालकर पोकलैंड मशीने चलवा रहे हैं जिससे बडा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस मामले में खनिज अधिकारी से बात करने पर उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं और साथ ही नाबालिक बच्चे द्वारा मशीन चलाने पर कहा गया कि यह श्रम विभाग का मामला है इसमें मैं कुछ नही कह सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *