रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत


बागपत/ तहसील बागपत/ बागपत आरटीओ राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में परिवहन अधिकारी लगातार लोगों को यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं आज इसी क्रम में गन्ना किसानों को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया वहीं सर्दियों में गन्ने के वहां रोड पर अत्यधिक मात्रा में चलते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगना शुरू कर दिया है ट्रैक्टर ट्राली भैंसा बुग्गी व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं आज परिवहन विभाग के अधिकारी आरटीओ राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गन्ना मिल बागपत गन्ना मिल मलकपुर गन्ना मिल और गन्ना मिल रमाला पर पहुंचे जहां वाहनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए उनके वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए जिससे रात्रि में वाहनों को आसानी से देखा जा सके और हादसों से बचा जा सके। इस मौके पर गन्ना विभाग परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।