रिपोर्ट मेराज अहमद
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जालिमनगर के बोधेपुरवा चौराहा में खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। ग्रामीणों ने खलिहान की जमीन पर ढाबली और झोपड़ियां रखकर कब्जा करने की शिकायत की है। इस अतिक्रमण को लेकर स्थानीय निवासियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।आपसी विवाद के बाद ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा था। हालांकि, कार्रवाई न होने के कारण मामला गंभीर होता जा रहा है। ग्रामीणों ने पुनः तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।उत्तर प्रदेश सरकार जहां सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठा रही है, वहीं स्थानीय दबंगों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। खलिहान की जमीन पर कब्जे के कारण जालिमनगर मार्ग पर लगातार भीड़ बनी रहती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

