रिपोर्ट मेराज अहमद
बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के श्री गायत्री प्रसाद बाजपेई मॉडर्न एकेडमी से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षक द्वारा छात्र को अनुशासन के नाम पर शारीरिक सजा दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, मामूली विवाद के बाद शिक्षक पी के बाजपेई ने छात्र अंकित चौहान पर डंडे से प्रहार किया, जिससे उसके हाथ-पैर में चोट के निशान पड़ गए।इसके अलावा, शिक्षक ने छात्र को धमकी दी कि यदि उसने घटना की शिकायत पुलिस में की तो उसके अंकपत्र पर नकारात्मक आचरण संबंधी टिप्पणी दर्ज कर दी जाएगी, जिससे उसका भविष्य प्रभावित हो सकता है। छात्र ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।छात्र और उसके परिवार ने प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

