रिपोर्ट, मेराज अहमद
बहराइच शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण सीओ द्वारा किया गया है। यह घटना नूरुद्दीन चक गांव के निकट स्थित मुर्गी फार्म के पास की है, जहां शनिवार दोपहर में लोगों ने झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दरगाह थाना पुलिस और सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे।शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई गई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। कुछ स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि महिला को कुछ दिन पूर्व एक झाड़फूंक करने वाले बाबा के साथ देखा गया था, जो क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। इससे हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना और भी मजबूत हो गई। पुलिस ने उक्त बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, और जिले के अन्य थानों को फोटो भेजी जा रही है। फिलहाल, शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

