Headlines

अवैध रूप से टैंकर से डीजल कटिंग करने वाले तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Spread the love

रिपोर्ट..वसीम

अहरौरा,(मिर्जापुर)। अवैध रूप से डीजल कटिंग के ठिकानों पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा छापा।
एक टैंकर के साथ भारी मात्रा में डीजल किया बरामद।
टैंकर ड्राइवर की मिली भगत से कई वर्षो से चल रहा था डीजल कटिंग का खेल।
तेल कटिंग गैंग द्वारा गाडियां को रोककर निकला जाता था डीजल।
अहरौरा थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की आज छापेमारी।
अहरौरा थाना क्षेत्र वाराडीह टाटा वर्कशॉप के पास का है मामला।
आपको बता दे की अहरौरा पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी।
अहरौरा पुलिस एसओजी के साथ रसद विभाग के टीम द्वारा डीजल कटिंग करने वाले तीन लोगो को किया गिरफ्तार।
थाना अहरौरा क्षेत्र के वाराडीह टाटा वर्कशॉप के पास मुखबिर से सूचना मिली कि वहां पर अवैध डीजल तेल की कटिंग की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान तीन लोग सुनील पटेल टैंकर चालक पुत्र बसंत लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बैढन जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश, सूरज पुत्र अमरनाथ व शमी पुत्र सलीम निवासी ग्राम वाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को एक टैंकर से डीजल तेल की कटिंग करते समय गिरफ्तार किया ।
मौके से टैंकर,एक ट्रैक्टर, कार. 6 ड्रम भरा तेल, एक मोटरसाइकिल सहित डीजल निकालने के समान भी बरामद किया।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया ।
वही पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरों के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालते हैं,और चोरी का डीजल बेचते हैं।
वही पुलिस लाइन में एसपी अभिनंदन ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इसमें और भी अभियुक्त शामिल है मुख्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है कौन-कौन इसमें शामिल उसकी तस्दीक की जा रही है, जल्दी ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जायगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *