Headlines

फूलन देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने से निषाद समाज ने किया प्रदर्शन

Spread the love

REPORT – हरीशराज चक्रवर्ती

हमीरपुर। बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर फूलन देवी के खिलाफ एक अभद्र पोस्ट वायरल होने से आहत होकर शनिवार को निषाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जनपद में बीते दो दिन से एक पोस्ट वायरल हो रही थी। जो पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ थी। इसे पोस्ट करने वाले युवक ने फूलन देवी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उसी से आक्रोशित होकर शनिवार को निषाद समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश, रणजीत व राज कुमार ने कहा कि फूलन देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक चंद्रवीर सिंह बिवांर थाना क्षेत्र के रूरीपारा गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अगर प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करवाता है तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *