Headlines

बहराइच करोड़ों खर्च होने के बाद भी नही मिल रहा एक बूंद पानी, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन

Spread the love

TNI 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

विभाग के अधिकारी व ठेकेदार की उदासीनता से नमामि गंगे परियोजना चढ़ी दुर्गति की भेंट

बढैय्या कलां,चन्दनपुर विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही दर्शाती है जल जीवन मिशन टंकी,,,

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जल जीवन मिशन करोड़ों खर्च होने के बाद भी नहीं पहुंच पाया घर-घर पानी,,,

बलहा:केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों रुपए बजट खर्च कर अलग से मंत्रालय बनाकर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गांव-गांव घर-घर स्वच्छ जल पर जल उपलब्ध कराने की मुहिम को जिम्मेदारों की लापरवाही से बलहा क्षेत्र में बढ़ा झटका लगा है
बढैय्या कलां व चंदनपुर गांव में विभागीय जिम्मदारों की लापरवाही ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी
हालांकि इस योजना को पूरा करने के लिए गांव की सड़कों को खोदकर पाइप लाइन डालकर कनेक्शन कर महीनों पहले छोड़ दिया गया है जिसके चलते पेयजल अभी तक ग्रामीणों को नसीब नही है एक साथ गांव की कई गलियां खोदे जाने के बाद सड़कें उबड़ खाबड़ हो गयी हैं,मार्ग से गुजरने वाले लोग परेशान है बरसात आते ही कीचड़ का सैलाब बन चुके है ,जर्जर रास्तों पर लोग चोटिल भी हो रहे हैं सड़कों को सही करने के नाम पर मिट्टी से पाटकर छोड़ दिया गया
वहीं अभी तक टँकी कार्य अधूरा पड़ा है। पूर्व में कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा मानकहीन व गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है बताया जा रहा है इस मानकहीन कार्य में कुछ विभागीय अधिकारी भी लिप्त थे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की गई थी लेकिन विभागीय अधिकारियों ने भी मौके की जांच बिना किये रिपोर्ट लगा दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *