Headlines

लटेरी में छात्रों को बैठने के लिए नहीं है स्कूल और मवेशियों को बांधने के लिए उपयोग किए जाते हैं सरकारी स्कूलों के भवन।

Spread the love

लटेरी से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है लटेरी के झुकर जोगी संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला ग्राम दामखेड़ा में सरकारी स्कूल के भवन में मवेशियों को बांधा जाता है जानकारी के मुताबिक सरकारी भवन के आसपास ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर टपरा बना लिए हैं साथी स्कूल भवन के आसपास मवेशियों को बांधा जा रहा है गौरतलब है कि लटेरी क्षेत्र में स्कूल भवन नहीं होने के चलते छात्रों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां छात्रों को बैठने के लिए छत नहीं मिल पा रही है वहीं ग्राम दामखेड़ा में सरकारी स्कूल के भवन के पास मवेशियों को बांधा जा रहा है उक्त मामले को लेकर बीआरसी ने बताया है कि मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा शाला मे पढने वाले छात्र ने बताया है कि शिक्षक भी 6 महिने मे 1 या 2 बार ही आते है शनिवार को भी ग्राम दामखेड़ा की प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला समय से पहले बंद पाई गई थी।

वाइट। अंशुल छात्र, प्राथमिक शाला दामखेडा।

लटेरी से जितेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *