लटेरी से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है लटेरी के झुकर जोगी संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला ग्राम दामखेड़ा में सरकारी स्कूल के भवन में मवेशियों को बांधा जाता है जानकारी के मुताबिक सरकारी भवन के आसपास ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर टपरा बना लिए हैं साथी स्कूल भवन के आसपास मवेशियों को बांधा जा रहा है गौरतलब है कि लटेरी क्षेत्र में स्कूल भवन नहीं होने के चलते छात्रों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां छात्रों को बैठने के लिए छत नहीं मिल पा रही है वहीं ग्राम दामखेड़ा में सरकारी स्कूल के भवन के पास मवेशियों को बांधा जा रहा है उक्त मामले को लेकर बीआरसी ने बताया है कि मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा शाला मे पढने वाले छात्र ने बताया है कि शिक्षक भी 6 महिने मे 1 या 2 बार ही आते है शनिवार को भी ग्राम दामखेड़ा की प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला समय से पहले बंद पाई गई थी।




वाइट। अंशुल छात्र, प्राथमिक शाला दामखेडा।
लटेरी से जितेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट