TNI 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के आदेश अनुसार जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया के निर्देश में आपदा में कमांडर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुजर घाट नदी के तटीय क्षेत्र में मोहर्रम मेला में बाढ़ से बचने के बारे में आकाशीय बिजली से बचाने के बारे में तथा सभी लोगों को दामिनी अप के बारे में सचेत सचेत एफ डाउनलोड कराया गया तथा अन्य आपदाओं के बारे में पूर्ण रूप जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित आपदा मित्र योगेश प्रताप ,दूधनाथ, मुकेश कुमार,राजू बाल जी त्रिवेदी, बिंदु देवी, मोहिनी देवी अन्य आपदा मित्र उपस्थित रहे।