मथुरा। थाना गोविंद नगर पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस के साथ कि मीटिंग 1 जुलाई से नए तीन नए कानून लागू हो गए हैं इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण लेकर नए कानून के तहत कार्यवाही करने को तैयार हैं साथ ही आम जनता को नए आपराधिक कानून जागरूक करने के लिए कार्यशालय संवाद, प्रचार प्रसार, शुरू किया गया है, पुलिस के अनुसार तीनों नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं ।
इसमें महिलाओं वह बच्चों से संबंधित अपराधों में पीड़ितों की समस्या को केंद्र में रखकर अपराधियों के लिए और कड़ी सजा आदि पर ध्यान दिया गया है कहीं पर भी घटना होने पर परिस्थिति बस कहीं पर भी एफआईआर की सुविधा और ई एफआईआर का भी प्रावधान है आज थाना गोविंद नगर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार के नेतृत्व में सभी समाजसेवी लोगो को बुलाकर नये कानून के बारे में जानकारी दी गई।
समाजसेवी लोगो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पट्टी डालकर स्वागत किया ।।
रिपोर्ट – ताहिर कुरेशी
जिला – मथुरा


