संवाददाता :- प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वी0वी0पैट की सतत निगरानी एवं सुरक्षा व्यावस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डी0वी0आर0 के सतत संचालन/रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये है।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला महामंत्री भाजपा अरूण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिलाध्यक्ष बसपा श्रवण कुमार पासी, कांग्रेस के जिला महासचिव आदिल शाह सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।