संवाददाता – प्रदीप गुप्ता


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद के कटरा श्रावस्ती में स्थापित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने एयरपोर्ट पर प्रस्तावित अस्थायी ऑन व्हील ए0एफ0एस0 के लिए संभावित भूमि/स्थलों का मुआयना कर जानकारी प्राप्त की तथा चल रहे अन्य निर्माण कार्यो को समय अन्तर्गत पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथावत सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट पर रनवे, संत्री पोस्ट, गार्ड रूम, पंप रूम, मेट ऑफिस, लैगेज रूम आदि का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि इस स्थापित एयरपोर्ट का 10 मार्च, 2024 को देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया था। जिसके तहत आज श्रावस्ती एयरपोर्ट से जनपद लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान से हवाई सेवा का संचालन प्रारम्भ किया गया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश तहसीलदार विपुल सिंह सहित एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।