TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच।रविवार को बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजा रेहुआ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षित आपदा मित्रों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मास्टर ट्रेनर रवि शंकर तिवारी ने ग्रामीणों को आकाशीय बिजली, भूकंप व आग से बचने के उपाय बताएं।रवि शंकर तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली कड़कने पर पेड़ के नीचे बैठे।भूकंप आने पर घर से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर शरण ले।विकास कुमार ने बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राकेश मौर्या ने ग्रामीणों को दुर्घटना के दौरान फर्स्ट एड देने व सर्प दंश से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी।उन्होंने कहा कि सर्प काटने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।झाड फूंक के चक्कर में ना पड़े। इसके साथ ही जरूरी एहतियात बरते हैं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर विनय शुक्ला, अनिल कुमार वर्मा,शिव बालक, भूपेंद्र सिंह,शोभा,राज,नवनीत,चौधरी,संतोष कुमार,पप्पू गौतम, राहुल कुमार आपदा साखी राशि दीक्षित,प्रियंका,सिंह,पायल,रुपा,प्रीती,पूनम समेत दर्जनों आपदा मित्र व ग्रामीण मौजूद रहे।