पानी की टंकी गिरने से मचा हड़कंप

Spread the love

मथुरा बी एस ए इंजीनियर कॉलेज रोड के समीप कृष्ण विहार कॉलोनी में हुआ बढ़ा हादसा । चंद वर्षों पूर्व बनी पानी की टंकी के गिरने से कई मकान चपेट में आ गए। टँकी ओर मकानो के मलबे में दर्जन लोग दबे होने की आसंका बताई जा रही है। अभी तक मलवे में दबे हुए 3 लोगो को निकाला गया।
जिलाधिकारी ‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुँचे।।

रिपोर्ट -ताहिर कुरेशी
जिला- मथुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *