जिलाधिकारी ने कटान निरोधी निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

Spread the love

तटबंध कार्य को युद्ध स्तर पर कराकर तत्काल किया जाए पूरा-जिलाधिकारी

संवाददाता प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने खजुहा झुनझुनिया अन्धरपुरवा तटबन्ध के समीप ग्राम मोहम्मदपुर कला केशवापुर पहुंचकर चल रहे बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से युद्धस्तर पर कार्य करवाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराए जाने का सम्बन्धित अभियंता को निर्देश दिया। उन्होंने कटान निरोधी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मत कराकर तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि उक्त तटबन्ध के निर्माण से 85 ग्रामों, 98350 आबादी एवं 15712 हे0 कृषि योग्य भुमि लाभाविन्त होती है। तटबन्ध निर्माण से पूर्व बाढ से प्रभावित रहती थी। जनपद में राप्ती के बाये तट पर स्थित ग्राम मोहम्मदपुर कला एवं अन्धरपुरवा तटबन्ध की बाढ एवं कटान से सुरक्षा हेतु ड्रेजिग के कार्य की परियोजना का कार्य मुख्य अभियन्ता सज्जा एवं सामग्री प्रबन्ध सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रस्तावित पाथ के अनुरूप 3 मी० व्यास में 220 मी० जिओ ट्यूब लगाकर नदी की धारा की दिशा को मोड़कर लगभग 2500 मी0 लम्बाई एवं 45 मी0 चौडाई में क्यूनेट का निर्माण कर राप्ती नदी की मुख्य धारा का क्यूनेट में डायवर्ट किया गया है। ड्रेजिंग का कार्य समाप्त होने के बाद बाढ़ के समय नदी की प्रवृत्ति का गहन अध्ययन करने के पश्चात नदी की धारा दूर चले जाने के उपरान्त ग्राम मोहम्मदपुर कला में 500 मी0 का अवशेष गैप के निर्माण का कार्य कराना तकनीकी रूप से साध्य होगा। ड्रेजिग का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त नदी की धारा की दिशा / प्रवृति (Behaviour) को देखते हुए तटबन्ध का निर्माण कार्य कराया जाएगा, ताकि नदी के बायें तट पर बाढ़ के समय पानी का दबाव कम हो सके एवं बायें तट पर स्थित ग्राम मोहम्मदपुर कला व तटबन्ध को बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

इसके अलावा ग्राम केशवापुर में तटबन्ध पर 400 मीटर की लम्बाई में लांचिग एप्रन एवं स्लोप पिचिगं का कार्य कराया जा रहा है, जिसे सुरक्षित स्तर तक करा लिया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल अधिशाषी अभियंता बाढ़ कार्य खंड अजय कुमार आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *