
अनूपपुर जिले की बड़ी अहम खबर गोहांडरा का पावर प्लांट: 12 मेगावाट की आड़ में काला कोयला, सफेद झूठ और नियमों की ताबड़तोड़ धज्जियाँ
ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी अनूपपुर जिले के गोहांडरा डोंगरतला गांव की जमीन पर कभी एक हरित क्रांति की नींव रखी गई थी। आर्या एनर्जी लिमिटेड द्वारा संचालित 12 मेगावाट क्षमता वाला बायोमास पावर प्लांट इस उम्मीद के साथ मंजूर हुआ था कि यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन का आदर्श बनेगा — बायोमास जैसे चावल की…