क्राइम खबर दुर्ग छत्तीसगढ़► हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार।

Spread the love
ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित साहू थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 25/05/25 को अपने दोस्त मालिक राम साहू व मोहल्ले का अमर साहू उर्फ रेमटा के साथ गुपचुप खाने सप्ताहिक बाजार कुम्हारी गया था। गुपचुप खाते समय करीब रात 08:30 बजे आरोपी सुनील उर्फ अण्डा सेन आया और अमर साहू उर्फ रेमटा को रेमटा रेमटा बोलने लगा जिसे रेमटा बोलने से मना किया तो मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर पहले हाथ मुक्का से मारपीट करने के बाद अपने शैलून दुकान में गया वहां से कैची लेकर आया और प्रार्थी के पेट में तथा गवाह मालिक राम साहू के बांये बांह को मारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया है। कुम्हारी पुलिस द्वारा घटना के बाद आरोपी सुनील सेन उर्फ अण्डा का पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध धारा का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 26/05/2025 के 13:00 बजे गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. जे आर कुर्रे, आरक्षक क्र. 777 पंकज पटेल, आर. 444 लेखराज निषाद, आर.क्र 283 कविंद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 296, 351(3), 109 बी.एन.एस.
आरोपी – सुनील सेन उर्फ अण्डा पिता राजेन्द्र सेन उम्र 18 साल पता 320 कालोनी वार्ड क्रं 08 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग (छग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *