रिपोर्ट -एकरार ख़ान




खबर गाजीपुर से है जहां
मनिहारी ब्लॉक के हंसराजपुर गांव में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं और शौचालयों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इससे नाराज़ ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद सफाई का जिम्मा संभाल लिया।
ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय की सफाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्राम प्रधान खुद झाड़ू और सफाई उपकरण लेकर शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने न केवल ग्रामीणों में हलचल मचा दी है बल्कि अधिकारियों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कई बार सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन वे काम पर ध्यान नहीं दे रहे। जब गांव में गंदगी से बीमारियां फैलने की नौबत आ गई, तो मुझे खुद सफाई करनी पड़ी। यह शर्म की बात है कि जिम्मेदार कर्मचारी अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं।ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की और सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर ग्राम प्रधान को ही सफाई करनी पड़े तो फिर कर्मचारियों की जरूरत ही क्या है।
स्थानीय प्रशासन से अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह मामले का संज्ञान लेकर जांच कराएगा और जिम्मेदार सफाई कर्मियों पर कार्रवाई करेगा।