सांसद राजकुमार सांगवान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों से भी योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की बात कहीं । योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया। और योग को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।



योग के भव्य कार्यक्रम में शामिल सांसद राजकुमार सांगवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश योग दिवस मना रहा है । अब योग को मानने वाले पूरा विश्व जुड़ता चला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में योग दिवस मनाया गया है । कहा कि योग करने से प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है और तन और मन को स्वास्थ बना सकता है। योग कार्यक्रम में बागपत जनपद के कोने-कोने के लोग आकर शामिल हुए हैं । योग के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं ने भी योग अभ्यास किया और नियमित योग करने और योग के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।