TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद


बहराइच आंगनबाड़ी के विरोध में दर्जनों महिलायें हुई लामबद्ध।आरोप कि कई महीनो तक नहीं प्राप्त होता बाल पुष्टाहार। वितरण कराए जाने वाले पोषाहार सामग्री की कर ली जाती है कालाबाजारी। जनपद के विकासखंड शिवपुर की ग्राम पंचायत डल्लापुरवा निवासिनी संगीता पत्नी कौशल, सुनीता देवी, जानकी, फुलकुमारी, काजल, मीना, सरितादेवी, रेखा देवी, रीता देवी, अनीता, ननकई, सुमन आदि दर्जनों महिलाओं ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी पर पोषाहार कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध मे पीड़ित महिलाओं द्वारा संबंधितों को प्रार्थना पत्र दिया किन्तु आज तक कार्यवाही नहीं सुनिश्चित कराई गई। उक्त आंगनबाड़ी गर्भवती, धात्री महिलाओं व नौनीहालों,बच्चों में वितरण होने वाले बाल पोषाहार को लाभार्थियों में वितरण न करके उसकी कालाबाजारी कर लेती है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सीडीपीओ शिवपुर से आरटीआई के तहत जन सूचना भी मांगी गई है। सूची से जमीनी मिलान किया गया तो कुछ राशन पाने वाले विवाहित हैं तो कुछ अपात्र। यदि ऐसे ही चलता रहा तो सरकार की नीतियां जल्द ही धराशाई हो जाएंगी। एक ओर जहां भारत सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से बचाए जाने के उद्देश्य से पोषाहार वस्तुओं पर काफी धन खर्च किया जा रहा है। किंतु यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही ? अभिलेखों मे फ्रॉड व वितरण वस्तुओं की कालाबाजारी धांधली करने वाले आरोपित आंगनवाड़ी मीरा देवी के विरुद्ध क्या होगी यथोचित कार्यवाही अथवा कुछ विभागीय कर्मियों की संलिप्तता के चलते गरीब महिलाओं नौनिहालों के खाद्यान्न की होती रहेगी कालाबाजारी।