डीएम के आदेश के बावजूद नहीं हो सका ऋण


TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद
बहराइच।तेजवापुर ब्लॉक के एक गांव निवासी युवक के स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु आठ माह से बैंक का चक्कर लगा रहा है। युवक के मुताबिक लगभग आठ माह से इंडियन बैंक बेड़नापुर शाखा के मैनेजर पीड़ित को दौड़ा रहे हैं। समस्या से परेशान युवक ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया तो डीएम के आदेश के बावजूद बैंक अधिकारी ऋण प्रदान करने को तैयार नहीं है।नतीजन डीएम के आदेश के बाद भी पीड़ित की समस्या को दरकिनार कर दिया गया।तेजवापुर ब्लॉक के बौंडी शुक्ल निवासी पुनीत कुमार बाजपेई पुत्र हरिशंकर बाजपेई ने इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पीड़ित ने डेरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग का प्रशिक्षण का भी किया है।पीड़ित अपने गांव में स्वरोजगार शुरू करना चाहता है डेरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग के जरिए युवा के स्वरोजगार कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है।जिसके लिए युवक ने इंडियन बैंक की शाखा बेड़नापुर से माह नवंबर 2023 में बैंक से ऋण के लिए आवेदन किया था।सभी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद भी पूर्व शाखा प्रबंधक विपिन कुमार उपाध्याय द्वारा ऋण नहीं प्रदान किया गया। 8 माह से लगातार पीड़ित को बैंक दौड़ाया जा रहा है।लेकिन पीड़ित को ऋण नहीं दिया गया।जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम से भी किया लेकिन बैंक के अधिकारियों ने डीएम के भी आदेश को मानने को तैयार नहीं है।पीड़ित ने इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक से समस्या की शिकायत किया है। पीड़ित ने बताया कि निवर्तमान शाखा प्रबंधक विपिन कुमार उपाध्याय के स्थानांतरण के बाद वर्तमान शाखा प्रबंधक राजदीप सिंह भी पीड़ित को दो माह बाद समस्या पर विचार करने की बात कह रहे हैं।पीड़ित का कहना है कि स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर जीवन का निर्वहन कर सके।