TNI 24 ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। किसानों की उपजाऊ भूमि को खनन माफिया कई फिट गड्ढे में तब्दील कर रहे हैं। खनन माफिया के आगे प्रशासनिक अधिकारी बौने साबित हो रहे हैं। हालत यह है कि कई थाना क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार जारी है थाना कोतवाली कैसरगंज थाना फखरपुर थाना बौंडी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में बेखौफ खनन माफिया धरती का सीना चीर रहे हैं। क्षेत्र में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रात के समय खनन कर फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकोरामोड़ चौकी अंतर्गत व अन्य स्थानों पर भी अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। खनन माफियाओं द्वारा लगातार किसानों की उपजाऊ जमीनों को खोदा जा रहा है। इलाकाई पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरे मामले में चुप्पी साधे नजर आता है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। कई लोगो का आरोप है की जानकारी देने के बाद भी प्रशासनिक अमला पूरी तरह मौन है और खनन माफिया खुले आम चुनौती दे रहे है