TNI 24 / ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच । शहर के कोतवाली नगर स्थित सुमैया माल में मोबाइल खरीदने गए पत्रकार की बाइक चोरों ने उड़ा दी। तलाश के बाद भी बाइक का पता नहीं लग सका। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी है । गौरतलब हो कि जिले के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार कुंवर दिवाकर सिंह शनिवार शाम अपनी बाइक से शहर के सुमैया मॉल में मोबाइल खरीदने गए थे। जहां बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर मोबाइल खरीदने लगे। तभी उनकी पैशन प्रो सिल्वर कलर बाइक चोरों ने उड़ा दी। घटना के बाद सीसी टीवी फुटेज में बाइक चोर भी नजर आ रहा है। कुछ देर बाइक पर बैठने के बाद वह बाइक लेकर चला गया।