
दुमका जिलारानीश्वर प्रखंड अंतर्गत रंगलिया पंचायत में की जा रही है मनरेगा में लूट रोजगार की गारंटी हो या ना हो लेकिन भ्रष्टाचार की पूरी गारंटी देखने को मिल रही है। रगालिया पंचायत में लगातार अखबार में प्रकाशित की जा रही है । कार्यस्थल पर सूचना पठ नहीं संपन्न व्यक्ति के द्वारा फर्जी निकासी मजदूरों को नगत भुगतान मास्टर रोल और डिमांड में बिचोलिया के द्वारा हस्ताक्षर एवं टिप निशान। तलाब और कूप में अनियमिता की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है खबर की जांच भी की जा रही है लेकिन मनरेगा कर्मी और बिचोलिया की इतनी पकड़ है जो लोकपाल का जांच का कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ दिन पहले लोकपाल ने रंगालिया पंचायत में कई योजना की जांच की थी। जिसमें लुखी हांसदा का डोभा निर्माण में मिट्टी डोभा से तीन फिट दूर में फेंकने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं किया गया मिट्टी तलाब में ही सटाकर फेंक दिया गया है। जो सुविधा मजदूरों को मिलना चाहिए वह भी नहीं दिया जा रहा है। रंगलिया पंचायत में जितने भी डोभा और तलाब किया जा रहा है सब में मेड का मिट्टी तालाब में सटाकर फेंका जा रहा है ।जिस कारण एक ही बारिश में सारा मिट्टी फिर से वापस तलाब में पहुंच जाएगा।