खनन कारोबारियों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Spread the love

शुभम सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा में बालू खनन कारोबारियों से परेशान लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लगातार जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में खनन कारोबारियों से परेशान लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं। जिसमे से कुछ का समाधान होता है और कुछ लोग बैरंग ही लौटने को मजबूर रहते हैं। ऐसे ही दो मामले आज फिर जिलाधिकारी कार्यालय में आएं हैं जहां एक तरफ गिरवां थाना क्षेत्र के बरियारी गांव से आया है तो दूसरी तरफ देहात कोतवाली के पथरी गांव से है। जहां के स्थानीय लोग व खनन क्षेत्र के किसान हैं। जो की खनन कारोबारियों की मनमानियों के चले परेशानी का शिकार हो रहे हैं।

आपको बता दें दोनो मामले जनपद के गिरवां और देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के है जहां के स्थानीय किसानों ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर खनन कारोबारियों के द्वारा उत्पन्न की जा रही परेशानियों के विषय मे अवगत कराया। वहीं एक तरफ गिरवां थाना क्षेत्र के बरियारी गांव से आए हुए रामेश्वर तिवारी ने बताया कि बरियारी गांव में शैलेंद्र यादव व संजीव गुप्ता के द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है। उक्त व्यक्तियों के द्वारा दबंगई के बल पर मेरे खेत से बजरन बालू से भरे ट्रक निकाले जा रहे हैं जिनका मेरे द्वारा अनेक बार विरोध किया गया इसके संबंध में मैने स्थानीय उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा दबंगई दिखाते हुए रोजाना भरे हुए ट्रक निकलने का काम किया जा रहा है। इसलिए आज मै जिलाधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर आया हूं।
वहीं दूसरी तरफ देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरी गांव के स्थानीय किसान भी ऊपर दिए हुए प्रकरण से मिलती जुलती बात ही लेकर आए हैं उनका क्या कुछ कहना ये भी सुनिए।पथरी गांव से आए लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में नदी के किनारे खनन कर रहे कारोबारियों के द्वारा उनकी जमीनों से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिसका सभी के द्वारा विरोध भी किया जाता है उसके बावजूद भी उनके द्वारा अवैध खनन करना जारी है अधिक दबाव बना कर कहने पर कारोबारियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलिए हम सब जिलाधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर आए हैं। हम लोग यह चाहते हैं कि कारोबारियों द्वारा हमारी जमीन पर अवैध खनन बंद किया जाय और जितना भी उनके द्वारा अवैध खनन किया गया है उसका हमे मुआवजा दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *