बहराइच। फखरपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों चौराहों पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। फखरपुर थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना के गजाधरपुर फखरपुर कुंडासर में दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा। दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते दिखे। एचएसओ करुणाकर पांडेय व एसआई बिंदेश्वरी यादव द्वारा चौक चौराहों पर नाकाबंदी कर बाइक चालको को तगड़ी नसीहत दी और हेलमेट न पहनने वालो के परिजनों से बात कर बिना हेलमेट के बाइक न देने को कहा नही तो दुबारा मिलने पर बाइक जपत कर ली जायेगी। एचएसओ ने बताया कागज में कमी पर एक बार मौका दे दूँगा सही कराने, मगर हेलमेट नही लगाने वालों को अब थाना क्षेत्र में बख्सा नही जाएगा। इस मौके पर विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
