जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित।





20 नवजात कन्याओं की माताओं को पौधा, बेबी किट, स्लीपिंग बेड और सम्मान पत्र भेंट।
माताओं ने केक काटकर बेटियों के जन्म का उत्सव मनाया।
गुलिस्फा को जुड़वां बेटियों का जन्म बना कार्यक्रम का आकर्षण।
डीएम बोलीं “बेटियाँ हैं समाज और राष्ट्र की आत्मा, हर परिवार निभाए शिक्षा व सुरक्षा का संकल्प।”
माताओं को दी गई कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नवजात देखभाल व स्तनपान (कोलोस्ट्रम के महत्व) पर दी सलाह।
“आंचल पहल” के तहत स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए ब्रेस्टफीडिंग बूथ की सुविधा का जिक्र।
कार्यक्रम में ADM पंकज वर्मा, DPO अमरचंद वर्मा, डिप्टी CMO डॉ. यशवीर सिंह, CMS डॉ. अनुराग वार्ष्णेय समेत स्वास्थ्यकर्मी व आशा बहुएँ रहीं मौजूद।
संदेश: बेटियों की मुस्कान ही समृद्ध समाज का आधार – मिशन शक्ति 5.0