18 दवाइयों के सैंपल लैब भेजे, कड़े निर्देश जारी




औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने शुक्रवार को दाहा स्थित ड्रग वेयरहाउस का अचानक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और भंडारण मानक को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दवाइयों में सीलन या नमी कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
निरीक्षण में 18 दवाइयों के सैंपल एकत्र कर परीक्षण के लिए लैब भेजे गए।
मोहित कुमार ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि भंडारण मानकों के अनुसार दवाइयों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए और समय-समय पर नियमित जांच होती रहे।
जिम्मेदारी गंभीर है दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षित भंडारण पर कोई समझौता नहीं!