उमरिया -(अमित दत्ता) जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वर्ष 2016-17 के आसपास जिले के स्वास्थ्य महकमे मे कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है, किसी प्रकार की खरीदी किए बिना ही क्रय सामग्री के नाम पर करोड़ों रुपए का बारा-न्यारा किया गया । जिसे लेकर दर्ज प्रकरण के बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय उमरिया पहुंचकर खनिज मद सहित प्रकरण से जुड़े अन्य दस्तावेजों को खंगालते हुए कुछ दस्तावेजो से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की हैं। लोकायुक्त टीम के अचानक आने पर पूरे कार्यालय सहित जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। करीब 10 साल बाद जिला खनिज मद की राशि को लेकर एक बार फिर जांच के घेरे में है। उससे जुड़े लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। विभाग के बड़े बाबू भी मामले में अहम माने जा रहे हैं, वहीं तात्कालीन सीएमएचओ भी लाइन के प्रमुख बिंदु माने जा रहे हैं। वहीं कई अन्य कर्मचारियो के गले का फंदा भी यह फंड बन गया है। इन की वर्षों में स्थानीय शिकायतों से लेकर लोकायुक्त एवं अन्य जगहों पर उपरोक्त मामले की शिकायत की गई है। इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंदेल ने बताया है कि मामला पुराना है लोकायुक्त की टीम यहां आकर कुछ कागजी दस्तावेज मांगी हैं, जिसके तहत जो भी जरूरी दस्तावेज की उन्हे जरुरत होगी हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

