प्रिज्म सीमेंट के लिए आर एल जे ग्रुप के नए सीमेंट लाइन का हुआ उद्घाटन ..

Spread the love

प्रिज्म सीमेंट के लिए आर एल जे ग्रुप के नए सीमेंट लाइन का हुआ उद्घाटन .. रिपोर्ट..वसीम मिर्ज़ापुर। जिले के चुनार में आज आर एल जे ग्रुप के नये सीमेंट प्लांट का उद्घाटन प्रिज्म सीमेंट के ईडी और सीईओ राकेश जैन और आरएलजे ग्रुप के चेयरमैन अरुण जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिज्म सीमेंट के सीएमओ पराग जैन, जोनल मैनेजर वरूण उपाध्याय, रीजनल मैनेजर वाराणसी संजीव सिंह,अविनाश चन्द्रा,और पवन गोयल समेत पूर्वांचल के सभी प्रमोटर और अधिकारियों के साथ-साथ सभी गणमान्य डीलर भी उपस्थित रहे । वही प्रिज्म सीमेंट के ईडी राकेश जैन ने बताया कि प्रिज्म सीमेंट आज अपने गुणवत्ता में हर ग्राहक की पहली पसंद है। उन्होने यह भी बताया कि आर एल जे सीमेंट लिमिटेड से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में सीमेंट सप्लाई की जाएगी। सीएमओ पराग जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रिज्म सीमेंट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और इसी चीज को दृष्टिगत रखते हुए आर एल जे ग्रुप ने अपने प्लांट का विस्तारीकरण किया है। हमें अपनी विकास यात्रा में इस महत्वपूर्ण कदम को उठाने में खुशी हो रही है। विस्तार न केवल हमारी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि हमें अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद वितरित करने और अपने पर्यावरणीय पदचिह्न को कम करने में भी सक्षम करेगा। उन्नत तकनीक, उच्च क्षमता और मज़बूत प्रक्रियाओं में निवेश करके, हम भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। यह हमारे लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगा और हमारी साझेदारियों को मज़बूत करेगा।रिपोर्ट..वसीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *