*उमरिया दशहरा में नगर पालिका निकालेगी झांकी* *परंपरा को उत्सव में तब्दील करने अध्यक्ष ने निभाई अहम भूमिका* अमित दत्ता बिरसिंहपुर पाली — नगर के ऐतिहासिक दशहरा पर्व पर भगवान राम लक्ष्मण की झांकी सहित अन्य झांकियां निकाल कर रावण दहन की चली आ रही वर्षों पुरानी परंपरा जो करोना काल से बंद हो गयी थी, उस परंपरा की पुनः शुरुआत नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष शंकुतला प्रधान ने नगर वासियों की मंशा अनुरूप एवं शांति समिति की बैठक में उठी मांग के अनुसार इस बार नगर में झांकियां निकालने की जिम्मेदारी उठाई है। विदित होवे की पाली नगर में दशहरा पर्व पर मशहूर राम लीला और दशहरा के दिन रावण दहन की दशकों पुरानी परंपरा पर कोरोना काल में रोक लगा दी गई थी, जो कोरोना काल समाप्त हो जाने के बाद भी बंद चली आ रही थी, जिसको लेकर नगर वासियों की ओर से लगातार राम लखन की झांकी निकालने की मांग की जा रही थी। उल्लेखनीय है की यह पर्व पहले एस ई सी एल के सौजन्य से होता था लेकिन अब एस ई सी एल ने बजट के अभाव में हाथ खड़े कर लिये तब यह पर्व फीका पड़ गया था,। जिसे शुरू कराने के लिए उत्सव धर्मियों में चिंता बनी हुई थी, और हर बार शांति समिति की बैठक में दशहरा पर्व पर झांकी निकालने की मांग रखी जाती रही है, इस बार भी नगर के गणमान्य नागरिकों ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष से आशा भरी निगाहों से मांग की गयी थी । शांति समिति की बैठक के पश्चात नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने तत्काल नगर पालिका परिषद के पार्षदों की औपचारिक बैठक में सहमति लेकर निर्णय लिया की अब दशहरा में झांकी निकालने की व्यवस्था नगर पालिका करेगी। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शकुंतला प्रधान ने एक नयी शुरुआत कर दशहरा पर्व के खुशी के पलों को बहुगुणित करने का सराहनीय प्रयास किया है, नगर पालिका परिषद पाली के इस कदम से नगर में खुशी की लहर दौड़ गयी है और लोगों ने सत्य के प्रतीक इस पर्व पर खुशी का इजहार करते हुए शकुंतला प्रधान को हार्दिक शुभकामनाएं दी है, साथ ही नगर पालिका परिषद के सम्मानीय पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन सबके सहयोग से दशहरा पर्व की विलूप्त हो चली परंपरा को जीवंत बनाने में भूमिका निभाई है।
अमित दत्ता

