गाजीपुर: किफायती दरों पर ऑपरेशन और डिलीवरी सुविधा दे रहा है गोपीनाथ हॉस्पिटल रिपोर्ट -एकरार खान गाजीपुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने विभिन्न ऑपरेशनों और डिलीवरी की सुविधाएं बेहद किफायती दरों पर शुरू की हैं। जनरल सर्जरी विभाग अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब मरीजों को निम्नलिखित ऑपरेशन सस्ते पैकेज पर मिलेंगे: गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) की पथरी का ऑपरेशन – ₹14,999 हर्निया का ऑपरेशन – ₹11,999 स्टेपलर विधि द्वारा पाइल्स का ऑपरेशन – ₹21,999 अपेंडिक्स का ऑपरेशन – ₹11,999 हाइड्रोसील (एक साइड) का ऑपरेशन – ₹3,999 हाइड्रोसील (दोनों साइड) का ऑपरेशन – ₹6,999 महिला एवं प्रसूति रोग विभाग महिलाओं की सुविधा के लिए डिलीवरी और अन्य सेवाएं भी विशेष पैकेज पर उपलब्ध हैं: नार्मल डिलीवरी – ₹4,999 सिजेरियन डिलीवरी – ₹17,999 बच्चेदानी का ऑपरेशन – ₹17,999 अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इन दरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक आधुनिक और सुरक्षित चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है। संपर्क और पता अधिक जानकारी के लिए मरीज निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 📞 9118 622 557, 9119 824 865 📍 पता: सनेहुआ, सलमापुर – गाजीपुर, निकट बड़ौरा मिल (उ.प्र.)
रिपोर्ट -एकरार खान

