अमरोहा: डीएम – एसपी ने गंगाधाम तिगरी में घाटों का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश संवाददाता डॉ प्रथम सिंह जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द के साथ संयुक्त रूप से पितृ अमावस्या के दृष्टिगत गंगाधाम तिगरी में गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वहां बेरीकेडिंग और संकेतक बोर्ड लगवाने, रोशनी के व्यापक बंदोबस्त किए जाने एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने आदि के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 20 सितम्बर, 2025 की रात्रि से पितृ अमावस्या पर गंगाधाम तिगरी में श्रद्धालुओं को आवागमन रहेगा। इसलिय आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए निरीक्षण किया गया है। गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगो को कोई असुविधा न हो, पर्याप्त मात्रा मे गोताखोर की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार प्रकाश, विद्युत, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो जिसके लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। सभी व्यवस्थायें पहले से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जो श्रद्धालु आ रहे है और जो जाने का स्थान है उसके लिये ट्रैफिक की उचित व्यवस्था की जायेगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो ये सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों को गहरे पानी में प्रवेश न करने की चेतावनी प्रसारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसलिये प्रशासन की पूरी व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 21 सितम्बर, 2025 को तिगरीधाम पर पितृ अमावास्या के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु आते है। आज गंगाधाम तिगरी में घाटों का निरीक्षण किया गया है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और उनके लिए पर्याप्त सुविधायें हो इसलिये आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। ट्रैफिक मैनेंजमेंट को इस तरह प्लान किया गया है किसी को कोई असुविधा नहीं होगी। प्रोपर साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत तिगरीधाम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी श्रीमती विभा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सतपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती पारूल सिसौदिया, बी0डी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता डॉ प्रथम सिंह





