गाजीपुर। सादात क्षेत्र के बहरियाबाद में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ रिपोर्ट -एकरार खान संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी संस्थाओं में झंडारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि आज़ादी हमें हमारे पुरखों के बलिदानों से मिली है, जिसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने सर्वधर्म समभाव और आपसी भाईचारे को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य अहमद अली, बालिका जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरजू, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश यादव, संस्कृत इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य श्री हामीद सिद्दीक, तथा लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन लता मौजूद रहे। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में सलीम नेता, राणा प्रधान, रहमत अली अध्यक्ष, खरपत्तू मौर्य सहित सभी संस्थाओं के अध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक भव्य प्रभात फेरी रहा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में छात्र-छात्राएं सजे रथों पर सवार होकर पूरे बहरियाबाद में निकले और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।रिपोर्ट -एकरार खान


संस्थान के प्रबंध निदेशक
श्री अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी संस्थाओं में झंडारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि आज़ादी हमें हमारे पुरखों के बलिदानों से मिली है, जिसे अक्षुण्य बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने सर्वधर्म समभाव और आपसी भाईचारे को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
इस अवसर पर मदरसे के प्रधानाचार्य अहमद अली, बालिका जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरजू, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश यादव, संस्कृत इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य श्री हामीद सिद्दीक, तथा लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन लता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में सलीम नेता, राणा प्रधान, रहमत अली अध्यक्ष, खरपत्तू मौर्य सहित सभी संस्थाओं के अध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक भव्य प्रभात फेरी रहा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में छात्र-छात्राएं सजे रथों पर सवार होकर पूरे बहरियाबाद में निकले और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।