जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं संबंध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं संबंध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन संवाददाता शुभम सिंह बांदा बांदा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कमेटी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी बांदा जिला चिकित्सा सुविधाओं से वंचित है। जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस कारण सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज जाना पड़ता है। गरीब मरीजों को इलाज न मिल पाने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने और जांच कराने की सलाह दी जाती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सरकारी चिकित्सक अपने आवास और अन्य स्थानों पर निजी चिकित्सालय चला रहे हैं। कमेटी ने इस मामले की गोपनीय जांच की मांग की है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में रिक्त पड़े स्टाफ नर्सों के पदों पर भर्ती और हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की गई है।संवाददाता शुभम सिंह बांदा

बांदा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कमेटी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी बांदा जिला चिकित्सा सुविधाओं से वंचित है। जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस कारण सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज जाना पड़ता है। गरीब मरीजों को इलाज न मिल पाने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने और जांच कराने की सलाह दी जाती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सरकारी चिकित्सक अपने आवास और अन्य स्थानों पर निजी चिकित्सालय चला रहे हैं। कमेटी ने इस मामले की गोपनीय जांच की मांग की है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में रिक्त पड़े स्टाफ नर्सों के पदों पर भर्ती और हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *