रिपोर्ट -एकरार खान


कार्रवाई के निर्देश
गाजीपुर। जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों की संख्या 700 से अधिक पहुंच गई है। इन विद्यालयों में न तो शिक्षा का कोई मानक है और न ही इनका संचालन किसी अधिकृत प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक फैले हैं और वर्षों से चल रहे हैं।
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन स्कूलों की मान्यता की अवधि 2009 और 2011 में समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद ये धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा निदेशक मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है कि बिना मान्यता वाले स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
शिकायतें सबसे अधिक इन ब्लॉकों से
मोहम्मदाबाद, जमानियां, मनिहारी, सैदपुर और सदर ब्लॉक में बिना मान्यता के स्कूलों की संख्या सबसे अधिक पाई गई है। यहां ग्रामीणों और अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने दिए निर्देश
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव और शहरों में भ्रमण कर ऐसे स्कूलों की सूची तैयार करें और उन्हें तत्काल बंद कराएं। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के चलता पाया गया तो संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने हर खंड शिक्षा अधिकारी से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही इन स्कूलों पर डंडा चलने की पूरी तैयारी कर ली गई है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।